Follow Us:

प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, 25 अप्रैल को बारिश की संभावना

पी. चंद |

डेस्क। हिमाचल में एक बार फिर भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि सोमवार 25 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम करवट बदलेगा। इस दौरान अंधड़ की चेतावनी भी जारी की गई है जो 11 जिलों में लागू रहेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लाहौल स्पीति जिले के लिए किसी भी तरह की चेतावनी नहीं रहेगी। हालांकि 26 अप्रैल को एक बार फिर से मौसम साफ रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान चोटियों पर हिमपात और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस माह भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बावजूद बारिश न के बराबर हुई है। लगातार दूसरा माह है जब बारिश नहीं हुई है। ऐसे में किसानों और बागवानों को बहुत अधिक नुकसान हो रहा है।

पहले भी जारी हो चुका है अलर्ट

इससे पहले भी मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में अंधड़ की चेतावनी जारी हो चुकी है। हालांकि कुछ एक इलाकों में इस चेतावनी का असर हुआ लेकिन ज्यादातर इलाकों में बारिश की बूंद तक नहीं गिरी। मौसम में जरूर थोड़ी ठंडक लौट आई है लेकिन अभी तक कई इलाकों में बारिश न होने से आगामी दिनों में परेशानी बढ़ सकती है।