Follow Us:

हिमाचल में 18 तारिख से बदलेगा मौसम, 21 तक बारिश और गरज बौछार की चेतावनी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 18 जनवरी से एक बार फिर मौसम का रुख बदलने की संभावना जताई है। इस बार 21 तारिख तक मौसम खराब रहने की उम्मीद है जिस दौरान 7 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 18 अप्रैल तक पांच जिलों कांगड़ा, ऊना, मंडी, सोलन व कुल्लू में गर्म हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 19 से 21 अप्रैल तक सात जिलों चंबा, कांगड़ा, ऊना, मंडी, कुल्लू और किन्नौर में आंधी चलने सहित बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश और चोटियों पर हिमपात की संभावना है।

इससे पहले शनिवार के दिन भी कई इलाकों में बारिश होने की ख़बर है। यानी साफ कहें तो वक़्त से पहले आई गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिए अब मौसम काफी हद तक मेहरबान हुआ है। प्रदेश के ऊंचाई व खासतौर पर मध्‍यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां सुबह शाम ठंड हो रही है। दिन की गर्मी से भी काफी राहत मिली है।