Follow Us:

बर्फबारी के बाद धूप से तपने लगे पहाड़, इस दिन से बारिश के आसार

समाचार फर्स्ट |

बारिश और बर्फबारी के बाद धूप खिलने से पहाड़ तपने लगे हैं। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।  धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऊना में सोमवार को 35.2 और शिमला में 23.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 25 से 29 अप्रैल तक प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 25 से 29 अप्रैल तक बारिश के आसार हैं।

मैदानी क्षेत्रों इस दिन बारिश के आसार

मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 27 से 29 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

कहां कितना बढ़ा पारा

सोमवार को नाहन में अधिकतम तापमान 31.2, सोलन में 29.2, कांगड़ा में 32.7, धर्मशाला में 27.8, बिलासपुर में 34.2, हमीरपुर में 32.7, चंबा में 30.5, सुंदरनगर में 32.4, भुंतर में 30.5, कल्पा में 18.4, डलहौजी में 18.1 और केलांग में 14.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।