Follow Us:

प्रदेश में धूल और उमस से मिली राहत, जमकर बरसेगें बादल

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के बाद शनिवार को रुक-रुक कर बारिश होने से शिमला में धूल से कुछ राहत मिली है। हालांकि प्रदेश में अभी भी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। 19 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और अंधड़ चलने के आसार हैं।

हिमाचल की कई जगहों में धूल की वजह से विजिविलिटी 200 मीटर से भी कम हो गई थी। हालांकि शनिवार को धूल से राहत जरूर मिली है लेकिन, मौसम विभाग ने रविवार को राज्य में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
 
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला और राज्य के अन्य हिस्सों में धूल में काफी कमी आई है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में स्थिति खराब है, लेकिन अधिकांश जगहों पर और बारिश होने की संभावना है, जिससे धूल और धुंध कम हो जाएगी।

शनिवार को प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, धर्मशाला, पालमपुर, सोलन, नाहन और मंडी सहित राज्य के निचले इलाकों में भी बारिश हुई जिससे उमस से काफी राहत मिली है।