इन दिनों देश के कई राज्यों में भीष्ण गर्मी से लोग परेशान है और राहतभरे मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 जून से दोबारा बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 27 से 30 जून तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में 25 और 26 जून को भी बारिश होने के आसार हैं।
रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 26 तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इन क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। हिमाचल में जुलाई महीने के पहले हफ्ते में मानसून पहुंचने की संभावना है।
शनिवार को नाहन में अधिकतम तापमान 34.3, ऊना-भुंतर में 34.0, बिलासपुर में 32.3, चंबा में 32.7, सुंदरनगर में 32.6, कांगड़ा में 32.0, धर्मशाला में 31.2, हमीरपुर-सोलन में 30.5, शिमला में 24.9 और डलहौजी में 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।