Follow Us:

हिमाचल में जल्द बारिश होने का अनुमान, बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

|

अब देवभूमि हिमाचल प्रदेश के लोगों को बारिश का ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा..क्यों कि हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है.. ठंड की वजह से प्रदेश में जनजीवन काफी प्रभावित है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 14 जनवरी तक कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 17 जनवरी को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विझोभ के प्रभाव से प्रदेश में 2 से 3 दिनों में कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है. लाहौल स्पीति जिले के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि जनजातीय किन्नौर जिले के काल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है. ऐसे में बारिश का इंतजार कर रहे किसानों और आम लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है.