हिमाचल प्रदेश में बीते 3 महीने से सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। सूखे ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल पहाड़ों पर जहां बर्फबारी काफी कम हुई है वही निचले क्षेत्र में बारिश की बूंद तक नहीं गिरी है। हालांकि आगामी चार दिनों तक प्रदेश में मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले और मध्यवर्ती क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है।
प्रदेश में आज शाम से मौसम करवट बदल सकता है विभाग की ओर से 26 से 28 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। वीरवार को प्रदेश भर में मौसम साफ बना हुआ है जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।वही मैदानी इलाकों में धुंध को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है लेकिन यह पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा प्रभावशाली नहीं है और आगामी चार दिनों तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है इस दौरान निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि मैदानी इलाकों में धुंध छाई रहेगी ऐसे में लोगो को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल काफी कम बारिश बर्फबारी दर्ज की गई है इसकी वजह जल वायु परिवर्तन है । प्रदेश में फरवरी में भी बर्फबारी की उम्मीद है ।