प्रदेश में बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 21 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरा प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमाल लगाया गया है। हालांकि ऊचाई वाले इलाकों को छोड़कर प्रदेश में 17 मई तक मौसम साफ रहेगा।
वहीं, विभाग ने 18 मई के लिए येलो अलर्ट जबकि 19 मई के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलेंगी।