हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से अपने तेवर बदलने वाला है।प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 16- 17 जनवरी और 20-21 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी नहीं की गई है। लेकिन शिमला ,कुल्लु, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और मंडी जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की आशंका जताई गई है।
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि सप्ताह में दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में 16-17 और 20-21 को बारिश और बर्फबारी की आशंका है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी। इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट होगी जिससे प्रदेश में ठंड से लोगों को फिलहाल निजात नहीं मिलने वाली है।
अभी भी सूबे में दो नेशनल हाईवे और 386 सड़कें मंगलवार को बर्फबारी से बाधित रहीं। सबसे अधिक 219 बंद सड़कें शिमला जोन में हैं। इस जोन के तहत आने वाले रामपुर सर्कल में 127, रोहड़ू सर्कल में 75 और शिमला सर्कल में 15 सड़कें अवरूद्व हैं। कांगड़ा जोन की 118 सड़कों पर भी वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। इनमें डल्हौजी सर्कल की 115 और पालमपुर की 3 सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा मंडी जोन में 49 सड़कें बंद हैं और इनमें मंडी सर्कल की 25 और कुल्लू सर्कल की 24 सड़कें सम्मिलत हैं।