हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ाने वाला है। मौसम विभाग शिमला ने 20 मार्च को ऊंचाई वाले जिलों कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में अगले 3 दिन मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में 19 मार्च को तेज हवाएं और 20 मार्च को ओलावृष्टि और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि मौसम विभाग ने तापमान में सामान्य वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि बीते एक दो दिन से प्रदेश के तापमान में वृद्धि में हुई है। प्रदेश के ऊना में सबसे ज्यादा 27.6 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से आने वाले एक दो दिन तापमान में हल्की गिरावट आएगी। बीते दिनों भी शिमला समेत ऊँचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि हुई थी जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था मौसम में बदलाव से एक बार से किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।