बीते कुछ दिनों से धूप खिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 14 दिसंबर से मौसम बिगड़ने वाला है। इस दौरान प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जबकि 15 दिसंबर को भी प्रदेश बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई गई है।
बीते दिनों हुई बर्फबारी से समूचा प्रदेश इन दिनों प्रचंड शीत लहर की चपेट में है। हालांकि दोपहर को धूप खिलने से लोगों को ठंड से जरूर राहत मिल रही है लेकिन सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 दिसंबर तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया था। शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश भागों में धूप खिली है। धूप खिलने से दिन के तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल रही है।