हिमाचल प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश होने का आशंका है। मौसम विभाग शिमला से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 16 अगस्त तक खराब रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अगस्त के लिए प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में भारी से भारी बारिश की आशंका जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्खलन हो सकता है। सा भी नदी नालों में भी जलस्तर बढ़ सकता है। संभावित खतरे को देखते हुए विभाग ने लोगों को नदी नालों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।