हिमाचल प्रदेश में आख़िरकार मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार देर रात से लेकर सोमवार रात तक मौसम ख़राब बना रहेगा। इस दौरान तेज़ हवाओं के भी चलने की पूरी आशंका है। इसलिए रात को घर से बाहर निकलने से बचे तो ही बेहतर है। इससे पहेल ही मौसम विभाग ने प्रदेश में 11 फरवरी से बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी।
सोमवार को भारी हिमपात की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। साथ ही निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ जल्द सक्रिय होने वाला है और इसके प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा और यह सिलसिला 13 फरवरी तक जारी रहने के आसार हैं। कुल्लू, शिमला, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति तथा चम्बा जिलों में भारी बर्फबारी की सबसे अधिक संभावना है।जबकि, कांगड़ा, हमीपुर, मंडी तथा ऊना में बारिश होगी।