Follow Us:

साच पास में ताजा हिमपात, चंबा -पांगी मार्ग बंद, शेष हिमाचल बाारिश को तरसा

|

Himachal Pradesh weather: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों बाद पश्चिमी विक्षोभ (WD) के सक्रिय होने से चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी और बारिश शुरू हो रही है। चंबा के साच पास में भारी हिमपात की सूचना है। यहां आधा फीट के करीब बर्फबारी हुई है। चंबा पागी मार्ग बंंद हो गया है। लोनिवि मार्ग बहाल करने में लगा है। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और लाहौल स्पीति  में IMD के अनुसार 15 और 16 नवंबर को से मध्यम वर्षा-बर्फबारी की संभावना है जबकि अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।

आज और कल के लिए प्रदेशभर में साफ मौसम की भविष्यवाणी की गई है, परंतु मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में घनी धुंध के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है। धुंध के कारण इन क्षेत्रों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो सकती है, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में पिछले 43 दिनों से वर्षा का अभाव है, जिससे 6 जिलों—चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू—में पानी का संकट बढ़ गया है। किसान सूखे के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। खेतों में गेंहू की बुआई की समय सीमा खत्म हो रही है और सूखे की वजह से राज्य में 90% किसान बुआई करने में असमर्थ रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में आज और कल का दिन ही बुआई के लिए शेष है, जबकि पर्वतीय इलाकों में 15 दिन पहले ही बुआई का समय बीत चुका है।