Follow Us:

2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, फिर होगी बर्फबारी

|

HimachalWeatherUpdate: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) शिमला ने जानकारी दी है कि 2 जनवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके प्रभाव से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू होने की संभावना है। 3 और 4 जनवरी को प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का खास असर देखने को मिलेगा। वहीं, शिमला, मनाली और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी से सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने पांच जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा और मंडी के लिए कोल्ड-वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही कुल्लू, कांगड़ा और शिमला जिलों में येलो अलर्ट दिया गया है। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का असर रहेगा, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान और गिरने की संभावना है।

27 और 28 दिसंबर को हुई बर्फबारी और बारिश के बाद प्रदेश के किसानों और बागवानों को राहत मिली है। अब 2 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के और सुहावना होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है।