Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान है, जिससे चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। यदि ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होती है तो इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है।
लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि समदो में माइनस 1.3 डिग्री, कुकुमसैरी में माइनस 4.1 डिग्री और केलांग में माइनस 2.0 डिग्री तापमान तक गिरावट देखी गई है।
मौसम विभाग ने मंडी और बिलासपुर जिलों में धुंध को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिरने की संभावना है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
किसानों पर सूखे की मार
प्रदेश में बारिश की कमी के कारण 53 दिनों से सूखे जैसे हालात हैं, जिससे किसानों को गंभीर नुकसान झेलना पड़ा है। 63% जमीन पर गेहूं की बुवाई नहीं हो पाई है, जबकि बुवाई का सही समय एक सप्ताह पहले समाप्त हो चुका है। बारिश की कमी के चलते नदी-नालों में जल स्तर तेजी से गिर रहा है। इससे पेयजल और सिंचाई योजनाओं के साथ-साथ बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ा है।
6 जिलों में 52 दिनों से बारिश नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में पिछले 52 दिनों से बारिश नहीं हुई है। पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98% कम बारिश हुई है। 1 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 मिमी है, लेकिन इस साल औसत केवल 0.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की यह कमी किसानों, जल संसाधनों और बिजली उत्पादन के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है।