हिमाचल प्रदेश में आगामी 13 मार्च को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है. इसके प्रभाव से प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती और निचले इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में यह पश्चिमी विक्षोभ दो दिनों तक सक्रिय रहेगा. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 20 मार्च तक मौसम के साफ बने रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज़ की गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ, जिसका असर आज 11 मार्च तक प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वहीं प्रदेश में आगामी 13 और 14 मार्च को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिसमें ज़िला चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।
वहीं इस दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि, बिजली और गर्जन होने की भी संभावना है. हालांकि 14 मार्च के बाद प्रदेश में इसका असर काम होता नजर आएगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद आगामी 20 मार्च तक हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान प्रदेश के दोपहर के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में ऊना में सबसे अधिक 27 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी शिमला में 19 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. उन्होंने कहा कि इसी के साथ प्रदेश में धीरे-धीरे दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त देखने को मिलेगी।