हमीरपुर नगर परिषद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 वार्डों में सूखा और गीला कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान रखे जाएंगे। इसके लिए कर्मचारी हर वार्ड में जाकर कूड़ा लेंगे जहां पर नगर परिषद की गाड़ी नहीं पहुंच पाती है और शहर में गाड़ी से कूड़ा उठाया जाएगा जिसके लिए गृह कर से अलग पेमेंट देनी होगी। इसके लिए घर के 100 रूपये मासिक और व्यपारियों के लिए 200 से 250 रूपये मासिक देने होंगे।
नगर परिषद ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। हरे और नीले रंग के कूड़ेदान रखे जिसमें हरे रंग के कूड़ेदान में गीला कूड़ा डालें और नीले रंग के कूड़ेदान में सूखा कूड़ा डालें जिसमे से नगर परिषद के सफाई कर्मचारी घर आकर कूड़ा ले जाएगें। नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा की यदि कोई दिए हुए निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसको 500 से 5000 हज़ार का जुर्माना डाला जाएगा।