हिमाचल प्रदेश सचिवालय में सचिव विशेष सचिव और आला अधिकारियों सहित अन्य कर्मी समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे अधिकारियों कर्मियों को किसी का डर नहीं है। मनमर्ज़ी से सचिवालय आना- जाना इनके लिए कोई नई बात नहीं है। कारोना काल के चलते हाज़री लगाने की मशीन बन्द है इसलिए ये लोग मनमर्ज़ी से सचिवालय पहुंच रहे हैं। ऐसे हालात सचिवालय के ही नही बल्कि सभी सरकारी दफ्तरों के है। ऐसे में सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।
ये बात अब मुख्यमंत्री तक पहुंच गई कि अफ़सर समय पर दफ़्तर नही पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री के नाम से ऐसे अधिकारियों और सचिवों को समय पर दफ़्तर आने का नोटिस जारी किया है। सरकार आर्थिक संकट से गुजर रही है। सरकार के पास कर्मियों को वेतन देने के लिए लोन लेने पड़ रहे है। लेकिन यही कर्मी समय पर दफ़्तर में न पहुंच कर सरकार और जनता का नुकसान कर रहे है।