हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की हालत पहले भी ठीक नहीं थी मगर कोरोना लॉकडाउन के कारण मामला और गंभीर हो गया है। ऐसा देखने को मिल रहा है कि लॉकडाउन से पहले के महीनों से अभी की तुलना करें तो हर महीने 40 से 50 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा है। साल 2019 की आखिरी तिमाही यानि अक्तूबर से दिसंबर में एचआरटीसी ने जितने रुपये कमाए थे, 2020 की आखिरी तिमाही में उससे बहुत कम ही कम कमाए हैं। 2019 के अक्तूबर में एचआरटीसी ने 72.77 करोड़, नवंबर में 66.4 करोड़ और दिसंबर में 62.29 करोड़ कमाए थे। मगर अक्तूबर 2020 में मात्र 21.71 करोड़, नवंबर 2020 में 28.88 करोड़ और दिसंबर 23.68 करोड़ रुपये ही कमाए।
इस बारे में एचआरटीसी का कहना है कि कोरोना के कारण यह हालत हुई है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी भी अधिकतर बसें 40 फीसदी भर रही हैं और लॉकडाउन के बाद लगभग 40 फीसदी रूट ही बहाल हो पाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, भले ही बंदिशें कम हो गई हैं लेकिन बहुत से लोग सार्वजनिक परिवहन साधनों का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं। एचआरटीसी को लॉन्ग रूट से कमाई की उम्मीद थी, लेकिन किसानों के प्रदर्शन के कारण भी उसकी उम्मीदों को झटका लगा है। इसके अलावा, अवैध ढंग से दौड़ रही निजी बसें भी सरकार को चूना लगा रही हैं।