Follow Us:

धर्मशाला के पंचायत प्रधानों ने क्यों कही सामूहिक इस्तीफा देने की बात ?

मृत्युंजय पुरी |

जिला मुख्यालय धर्मशाला के पंचायत प्रधानों के संगठन ने उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आज फिर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने पंचायत सचिव को पंचायत से डीआरडीए में तबादला और उसके बाद फिर से पंचायत में नियुक्त किए जाने को लेकर कड़ा आक्रोश जताया है।

पंचायत प्रधानों का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने जनता की आवाज सरकार और प्रशासन तक पहुंचाई थी। उनकी मांग पर कुछ दिन के लिए अमल भी हुआ। लेकिन राजनीतिक कारणों को देखते हुए फिर से पंचायत प्रधान को धर्मशाला ब्लॉक में ही ट्रांसफर किया जा रहा है। पंचायत प्रधानों ने सरकार और प्रशासन को सीधे-सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो वह सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे।

प्रधानों ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की अधिकारियों पर कोई पकड़ नहीं है। उन्होंने कहा कि एक जिलाअध्यक्ष पूरे जिला को नचा रहा है। इससे ये सिद्ध होता है कि मुख्यमंत्रियों की अधिकारियों पर पकड़ नहीं है।