Follow Us:

HRTC बस हादसे में जान गंवाने वाले चालक नंद किशोर की पत्नी को मिली सरकारी नौकरी

डेस्क |

मंडी जिला के पंडोह में हुए HRTC बस हादसे में जान गंवाने वाले चालक नंद किशोर (33) की 25 वर्षीय पत्नी को सरकार ने निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तौर पर नौकरी देने का फैसला किया है। निगम ने मात्र चार दिन में ही इस प्रक्रिया को पूरा कर दिया है। यह नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। इस संबंध में बीते शुक्रवार को HRTC के मंडलीय प्रबंधक संतोष कुमार ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। परिवहन निगम के महाप्रबंधक खुद मृतक नंद किशोर के घर जाकर उनकी पत्नी को नियुक्ति पत्र देंगे।

बता दें कि बीते 4 अप्रैल को मनाली से शिमला जा रही HRTC की बस पंडोह के पास तकनीकी खराबी के चलते अनियंत्रित हो गई। ऐसे में चालक नंद किशोर ने बस को रोकने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर पहाड़ी से टकरा दिया। इस हादसे में चालक नंद किशोर और एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि नंद किशोर 37 लोगों को नई जिंदगी दे गया।