Follow Us:

धूप के बीच सर्द हवाओं ने गिराया तापमान, लाहौल में जम गया पानी!

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह और रात को सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया है. हालांकि प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 17 तक धूप खिली रहने का पूर्वानुमान जताया है.

वहीं कई ऊपरी जिले ऐसे हैं जहां पानी जमने लगा है. लाहौल में पानी जमने की खबर है. यहां पारा लगातार गिर रहा है.

आलम यह है कि प्रदेश के सिर्फ दो शहरों को छोड़कर बाकी सभी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है. सिर्फ दो शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर चल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार धर्मशाला और नाहन में रात का तापमान 10 डिग्री से ऊपर है, बाकी सभी शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे आ गया है.