Dharamshala Winter Assembly Session : आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियों के मद्देनजर उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीर बहादुर, एडीएम डॉ. हरीश गज्जू, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम धर्मशाला संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस वर्ष विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक धर्मशाला में प्रस्तावित है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे समय रहते अपनी तैयारियां पूरी कर लें और सुनिश्चित करें कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में सत्र के दौरान सुरक्षा प्रबंध, विधानसभा सदस्यों और वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने, यातायात प्रबंधन, पेयजल व बिजली आपूर्ति, खानपान, स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छता के विशेष प्रबंधों पर चर्चा की गई। हेमराज बैरवा ने कानून व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सत्र में भाग लेने वाले अतिथियों के ठहरने और खानपान की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान विधानसभा परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग की उचित व्यवस्था पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला, और टांडा मेडिकल कॉलेज में विशेष इंतजाम करने को कहा।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, विद्युत, पुलिस, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन संपर्क, अग्निशमन, और परिवहन विभाग से जुड़े सभी प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं।
Mandi Property Tax Objections:मंडी नगर निगम द्वारा गृहकर अधिसूचना जारी करने के बाद शहरवासियों से…
Mahila Mandal Dhalot: धलोट के महिला मंडल ने भवन निर्माण की मांग को लेकर…
BJP vs Congress on Hospital Closure: हमीरपुर जिले के भोरंज के कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार…
Bhota Charitable Hospital Protest : हमीरपुर जिले के भोटा में राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल के…
Girl’s Suicide Investigation: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में यमुना नदी से चौथे दिन एक…
Himachal Pradesh DC Office Attendance: हिमाचल प्रदेश सरकार ने जन समस्याओं के त्वरित समाधान के…