<p>अक्सर शराब के नशे में धुत होकर आदमियों को तो कई बार हवालात की हवा खाते हुए देखा होगा। लेकिन, जब एक महिला शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने पर हवालात पहुंची हो, तो ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला ज्वालाजी थाने से सामने आया है। जब शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला ने शराब पी हुई है। इसकी पुष्टि उसका मैडिकल करवाने के बाद हुई। ज्वालाजी अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सतिंदर वर्मा ने कहा कि पुलिस ने जिस महिला को अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई उसने शराब पी हुई थी।</p>
<p> दरअसल गुम्मर पंचायत के क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बस स्टैंड ज्वालाजी और बाजार के साथ लगती हनुमान गली में हुड़दंग मचा रही थी। जिसकी शिकायत लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी विजय के नेतृत्व में महिला पुलिस कर्मचारी सहित अन्य पुलिस कर्मी जब मौके पर पहुचंकर महिला को समझाने का प्रयास करने लगे, तो वह उल्टा उनके साथ उलझ पड़ी। इस बीच पुलिस ने महिला को शराब पीने की आशंका लगी तो उन्होंने उसका ज्वालाजी अस्पताल में मैडिकल करवाया। डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार महिला पहले से ही शराब की आदी है और कई बार घर में भी हो-हल्ला करती रहती है। वहीं, जब महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया तो यहां भी हुड़दंग मचाने से पीछे नहीं हटी और पूरा दिन अनाप-शनाप बयानबाजी करती रही। बहरहाल पुलिस ने धारा 114 के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(4005).jpeg” style=”height:340px; width:640px” /></p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…