राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद डॉ. डेजी ठाकुर एक्शन में नजर आई हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र में रातभर नर्स को पुलिस मदद नहीं मिलने पर मंडी पुलिस अधिक्षक को नोटिस जारी किया है।
डॉ. डेजी ठाकुर ने एसपी मंडी को मामले में नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। डॉ. डेजी ठाकुर ने कहा कि महिला नर्स के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त के बाहर है। नर्स के साथ हुई यह घटना प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को फोन करने के बावजूद मदद नहीं मिलना निंदनीय है।
डेजी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के हितों और उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं के लिए जारी हेल्पलाइन नंबरों पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। महिला सुरक्षा के लिए जो कदम उठाने होंगे वो उठाए जाएंगे।
क्या है मामला?
बीते सोमवार को आधी रात में सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली में एक नर्स पुलिस से लगातार मदद की गुहार लगाती रही। इस दौरान महिला ने पुलिस को दो घंटे तक फोन किए लेकिन, पुलिस की ओर से कोई मदद नहीं मिली। नर्स का कहना है कि उसने रातभर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 पर और निर्भया हेल्पलाइन पर लगातार फोन करती रही पर कोई मदद नहीं मिली।
पीड़ित नर्स का कहना है कि 14 जनवरी की रात को देर रात 4 युवक अपने चोटिल साथी को लेकर अस्पताल पहुंचे। इन युवकों ने इलाज पर असंतोष जताते हुए जमकर हंगामा किया। इससे डरकर जब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं, इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने भी वाजिब कार्रवाई करने की बात कही थी।