मुंबई में आयोजित फेडरेशन कबड्डी कप में सिल्वर मेडल जीतकर बिलासपुर पहुंची कबड्डी खिलाड़ियों को लोगों ने अपने सिर आंखों पर बिठा लिया। लेकिन, दूसरी तरफ महिला कबड्डी टीम सरकार की बेरुखी से नाराज दिखी। महिला खिलाड़ियों कहना है कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश को कई मेडल दिलाएं। लेकिन सरकार की तरफ से हमेशा बेरुखी ही मिली। उनका कहना है कि उनकी उपलब्धि के अनुसार प्रदेश सरकार को भी उन्हें सम्मान देना चाहिए।
गौरतलब है कि मुंबई में आयोजित फेडरेशन कप में हिमाचल की महिला टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए जहां पर पंजाब की टीम को हराया वहीं पर सेमीफाइनल में हरियाणा को धूल चटाई।
जबकि फाइनल के कड़े मुकाबले में रेलवे की टीम से हिमाचल की टीम मात्र एक अंक से हार गई और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।