हिमाचल

राफ्टिंग में महिलाओं ने दिखाया दमखम, वायु सेना की टीम से आगे निकलीं स्थानीय युवतियां

नादौन में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज के तीसरे दिन महिलाओं ने काफी दमखम दिखाया। हाल में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली स्थानीय युवतियों ने भी ब्यास की लहरों पर रोमांच एवं जोश भरे इस मुकाबले में वायु सेना की नामी टीम को पीछे छोड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया। बुधवार सुबह आयोजित महिलाओं की इस मैराथन स्पर्धा में देश भर की 10 टीमों ने भाग लिया।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान ने बताया कि इस स्पर्धा में बीएसएफ की टीम ने 57 मिनट 45 सेकंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया। आईटीबीपी की टीम-ए ने दूसरा, आईटीबीपी की टीम-बी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हैदराबाद की टीम चौथे, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की टीम-ए पांचवें और स्थानीय युवतियों की टीम ‘जाल’ छठे स्थान पर रही। भारतीय वायु सेना सातवें, स्थानीय अल्टीमेट एडवेंचर कैंप आठवें, पौंग डैम की टीम नौंवें और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की टीम-बी दसवें स्थान पर रही।

रवि धीमान ने बताया कि स्थानीय युवतियों की टीम ‘जाल’ और अल्टीमेट एडवेंचर कैंप की टीम ने पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इन युवतियों को पर्यटन विभाग ने हाल ही में प्रशिक्षण प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने नादौन क्षेत्र के 100 युवक-युवतियों को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया है।

उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने सभी प्रबंध किए हैं। इनके अलावा सेफ्टी और रेस्क्यू से संबंधित आवश्यक प्रबंधों के लिए योल कैंट स्थित सैन्य प्रबंधन ने थल सेना का एक बचाव दल तैनात किया। होमगार्ड का भी एक बचाव दल और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधित खेल संस्थान मनाली की टेक्निकल टीम भी तैनात की गई है।

उधर, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं इस प्रतियोगिता के रेस डायरेक्टर शौकत पाल सिंह ने बताया कि वीरवार को मिक्सड मैराथन का मुकाबला होगा, जिसके लिए 16 टीमों ने अपना पंजीकरण करवाया है। यह मुकाबला सुबह 8 बजे आरंभ होगा। उन्होंने बताया कि नादौन में पहली बार आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में जहां देश भर की प्रसिद्ध टीमें भाग ले रही हंै, वहीं स्थानीय युवा भी काफी जोश दिखा रहे हैं।

Samachar First

Recent Posts

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने भरा नाम

धर्मशाला, 14 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के…

10 hours ago

आंनद शर्मा एक दमदार नेता: मुख्यमंत्री सुक्खू

मुख्यमंत्री ने धर्मशाला के दाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद…

10 hours ago

वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री

बड़सर (हमीरपुर): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं वीरभूमि हमीरपुर से हूं,…

11 hours ago

मतदान के दिन सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे

धर्मशाला, 14 मई: लोकसभा निर्वाचन तथा विधानसभा उपचुनाव के 1 जून को मतदान के चलते…

11 hours ago

जिस्पा में 32 प्रशिक्षुओं को 26 दिवसीय पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स प्रदान किया गया

केलांग 14 मई: जनजातिय जिला लाहौल स्पीति में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के…

11 hours ago

फोर्टिस कांगड़ा में गले के कैंसर की सफल सर्जरी

फोर्टिस कांगड़ा ने विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं में क्वालिटी मूल्य स्थापित करते हुए अस्पताल के ईएनटी…

11 hours ago