Follow Us:

मंडीः शारदा माता मंदिर सिमस में इस बार धरने पर नहीं बैठेंगी महिलाएं

पी. चंद |

जिला मंडा के लड़भड़ोल में शारदा माता मंदिर सिमस में नवरात्रे हर वर्ष की भांति 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे हैं और कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।  कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हम सभी का कर्तव्य बन जाता है कि इस संबंध में सरकारी निर्देशों का पालन करें।

शारदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय का कहना है कि हमें खेद है कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष नवरात्रों में सिमसा माता में लंगर की व्यवस्था नहीं होगी। उन्होंने बताया कि संतान प्राप्ति हेतु जो महिलाएं धरने पर बैठती थी इन नवरात्रों में महिलाएं धरने पर नहीं बैठेंगी और पूजा अर्चना के समय  लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होगी।

मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद राय ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वह मंदिर में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए पधारें सभी श्रद्धालु मास्क पहनकर आएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें ताकि कहीं भी भीड़ इकठ्ठी ना हो। शारदा माता मंदिर कमेटी सिमस यह अपेक्षा करती है कि सभी श्रद्धालुगण सरकारी निर्देशों  का पालन करते हुए मंदिर कमेटी को अपना सहयोग प्रदान करेंगे।