Follow Us:

बाहरा विश्वविद्यालय ने महिला सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता दोहराई

  • बाहरा विश्वविद्यालय में महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित
  • नेतृत्व, नवाचार और लैंगिक समानता पर हुई चर्चा
  • महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित कर समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प

Women’s Empowerment Initiatives:  बाहरा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों, संकाय सदस्यों और अतिथियों ने भाग लिया और महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मानित किया। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेल प्रतियोगिताएँ, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने महिला सशक्तिकरण पर विचार साझा किए।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के चांसलर ने महिलाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। रजिस्ट्रार विनीत कुमार (सेवानिवृत्त आईएफएस) ने कहा कि बाहरा विश्वविद्यालय नेतृत्व, नवाचार और समान अवसरों को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि लैंगिक समानता को सुदृढ़ करने का संकल्प लेने का अवसर भी है।

इस आयोजन में वक्ताओं ने महिलाओं की सफलता की कहानियाँ साझा कीं और छात्राओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया। समापन समारोह में सभी ने यह संकल्प लिया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में कार्य जारी रखा जाएगा। बाहरा विश्वविद्यालय इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए शिक्षा और नेतृत्व के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहेगा।