Follow Us:

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में स्मार्ट रोड का कार्य शुरु, मई 2021 तक पूरा होगा निर्माण कार्य

मृत्युंजय पुरी |

स्मार्ट सिटी धर्मशाला प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट रोड का कार्य आज शुरू हो गया है। वीरवार को जोनल अस्पताल धर्मशाला के पास से विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर स्मार्ट रोड की कटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो मई 2021 तक पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार एके सिंह ने बताया स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट रोड निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। इसके तहत बस स्टैंड धर्मशाला से लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय तक स्मार्ट रोड बनेगा। इस रोड की खास बात यह होगी कि यहां आसपास क्षेत्रों की बिजली, पानी और सीवरेज की पाइपें रोड में अंडरग्राउंड होंगी। मई 2021 तक इस सड़क की कटिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत इस रोड प्रोजेक्ट के तहत में स्मार्ट पाथ और स्मार्ट बस स्टॉप भी बनेंगे। बड़ी बात यह है कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला का यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट कार्य शुरू हुआ है। हालांकि इससे पहले रूट टॉप सोलर पैनल एवं पावर ग्रिड भी शहर के प्रमुख भवन में स्थापित हैं और स्मार्ट स्कूल शहर में बनाए जा रहे हैं। वहीं सीवरेज के पानी को शुद्ध करने के लिए प्लांट स्थापित किया है। लेकिन स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सबसे बड़ा एवं प्रत्यक्ष कार्य शुरू हुआ है।