Follow Us:

हमीरपुरः ITI में बच्चों से पढ़ाई की जगह करवाई जा रही मज़दूरी

नवनीत बत्ता |

शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश भर में अव्वल जिला हमीरपुर में मुख्यालय पर स्थित आईटीआई संस्थान में पढाई की बजाए मजदूरी करवाई जा रही है। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक आईटीआई छात्रों से मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। आईटीआई हमीरपुर के पीछे खाली जगह पर सीवरेज पाइपों को डालने के लिए डाली जा रही लाइन की खुदाई आईटीआई छात्र कर रहे हैं। हाथों में फावडा लेकर खुदाई कर रहे छात्रों से चार से पांच फुट गहरी नाली खुदाई जा रही है।  

शिक्षण संस्थानों में बच्चे पढ़ने आते हैं लेकिन जब ऐसे शिक्षण संस्थानों में बच्चों से मजदूरी का काम करवाया जाए तो ये बेहद शर्म की बात है। इस बात पर जब आईटीआई के प्रिंसीपल से बात की गई तो उन्होंने ये कहकर पल्ला झाड़ा कि पाइपों को डालने का काम चल रहा है तो जल्बाजी में बच्चों से ही खुदाई का काम करवा लिया गया।