Follow Us:

श्रमिक कल्याण बोर्ड से मजदूरों के लाभ बंद, 12 दिसंबर तक करें समाधान, नहीं तो आंदोलन चेताया

|

Labor welfare board Himachal: हिमाचल भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) की हमीरपुर ब्लॉक कमेटी की बैठक ज्योति बसु भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने की। उन्होंने बैठक में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से श्रमिक कल्याण बोर्ड से निर्माण मजदूरों को मिलने वाले लाभ बंद हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि कल्याण बोर्ड की कई बैठकों में मजदूरों के लाभ शीघ्र जारी करने के फैसले लिए गए, लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बोर्ड के जिला अधिकारी बोर्ड के फैसलों को न मानते हुए मनमाने नियम बनाकर मजदूरों को परेशान कर रहे हैं। ई-केवाईसी और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर मजदूरों को बार-बार बुलाया जाता है, लेकिन लाभ जारी नहीं किए जा रहे।

जोगिंदर कुमार ने चेतावनी दी कि यदि श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा लंबित लाभ 12 दिसंबर तक जारी नहीं किए गए, तो यूनियन श्रमिक कल्याण बोर्ड के मुख्यालय शिमला का अनिश्चितकालीन घेराव करेगी।

बैठक को यूनियन के जिला सचिव रंजन शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कमल कुमार, नीलम, सुमन, किशोरी लाल, रजनीश, प्रताप सिंह, किरण, सुषमा, रेखा सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।