Follow Us:

बाहरा विश्वविद्यालय में विधिक जागरूकता की नई अलख

|

  • बाहरा विश्वविद्यालय में “वैकल्पिक विवाद समाधान, पॉक्सो, नशा मुक्ति और साइबर अपराध” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन

  • विधिक विशेषज्ञों व प्रशासनिक अधिकारियों ने कानूनी जागरूकता व समाधान की दी जानकारी

  • विद्यार्थियों को अधिकार, कर्तव्य व साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक


Legal Awareness Workshop: सोलन जिले के बाहरा विश्वविद्यालय में लीगल एड क्लिनिक द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) सोलन के सहयोग से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय “वैकल्पिक विवाद समाधान, पॉक्सो, नशा मुक्ति और साइबर अपराध : चुनौतियाँ एवं समाधान” रहा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कानूनी ज्ञान, मानवाधिकार, नशा उन्मूलन और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ताओं की पैनल मौजूद रही, जिन्होंने अपने अनुभव और कानूनी ज्ञान से छात्रों का मार्गदर्शन किया। माननीय सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सोलन आकांक्षा डोगरा, एसडीपीओ एवं डीएसपी परवाणू सुश्री मेहर पंवार (आईपीएस), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार और जिला बार एसोसिएशन सोलन की अधिवक्ता एवं प्रशिक्षित मध्यस्थ कुमुद ठाकुर ने छात्रों से संवाद करते हुए आवश्यक कानूनी जानकारियां प्रदान कीं।

बाहरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गुरविंदर सिंह बाहरा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को उनके अधिकारकर्तव्यों की जानकारी देते हैं और समाज के प्रति जागरूक बनाते हैं।

विश्वविद्यालय के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) आर.एम. भगत और रजिस्ट्रार विनीत कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी वक्ताओं व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

स्कूल ऑफ लॉ के डीन प्रो. (डॉ.) अखिलेश राणौत ने कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को सामाजिक व कानूनी समस्याओं के समाधान की समझ देने में महत्वपूर्ण साबित होगी। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों के जागरूक नागरिक बनने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के संकल्प के साथ किया गया।