हिमाचल प्रदेश हस्त शिल्प एवं हथकरघा निगम द्वारा कांगड़ा जिला के अन्तर्गत धर्मशाला क्षेत्र में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सोजनय से कांगड़ा पेंटिंग पर इंटरग्रेटिड डिजाइन एंड टेक्निकल डेवल्पमेंट प्रोजेक्ट (Integrated design and technical development project) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पेंटिंग में रूचि रखने वाले लोगों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में केबल अनुसुचित जाति के 40 लोगों को शामिल किया जाएगा जो पहले से पेंटिंग काम जानते हो।
प्रदेश हस्त शिल्प एवं हथकरघा निगम जिला कांगड़ा के प्रभारी दीपक पुरी ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 300/-रू प्रति दिन के हिसाब से सटायफंड दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से एक डिजाइनर की नियुक्ति की गई है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कांगड़ा पेंटिंग का उत्थान करना है और देश-विदेश में इस कला को प्रसिद्ध करना है ताकि इस कला को बिलुपत होंने से बचाया जा सके।
कांगड़ा पेंटिंग को व्यवसाय के रूप में अपनाने से कारीगरों की आमदनी में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टॉय सेंटर पालमपुर और हिमाचल ईमपोरिम धर्मशाला में जानकारी मिल सकती है जिसके लिए आप प्रभारी दीपक पुरी से दूरभाष नं 8219283074 पर 14-11-2020 तक पूछताछ कर सकते हैं ।