जिला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज के मुख्य चौक पर आज विश्व जलवायु पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। लोगों ने मैक्लोडगंज के मुख्य चौक में एकत्रित होकर विदेशी और तिब्बती ओर स्थानीय सामाजिक सगठनों ने मिलकर जलवायु पर्यावरण सरंक्षण के बारे में लोगो को जागृत किया। सभी लोगों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बंध के एक विशाल रैली निकाली।
यह रैली मैक्लोडगंज के मुख्य चौक से लेकर दलाईलामा मंदिर तक निकाली गई। इस रैली को निकालने का उद्देश्य यह था कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही दूषित वायु को कैसे रोका जा सकता है। उन्होंने रैली के जरिये यह बताने कि कोशिश की यदि हमारी जलवायु दूषित है तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं है, क्योंकि वायु और जल मानव का मुख्य स्त्रोत है। यदि हमारी जलवायु शुद्ध है तो हमारा जीवन सुरक्षित है। इस जलवायु को स्वच्छ और शुद्ध रखने के लिए हम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।