वर्ल्ड हैवीवेट और कॉमनवेल्थ हैवीवेट रेस्लिंग चैम्पियन टाइगर रापटा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिमला में मुलाकात की। टाइगर रापटा जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टाइगर रापटा को हिमाचली टोपी और शॉल से सम्मानित किया तथा कहा कि राज्य को टाइगर रापटा की उपलब्धियों पर गर्व है।
टाइगर रापटा ने मुख्यमंत्री को वर्ल्ड हैवीवेट रेस्लिंग में अपनी उपलब्धियों से अवगत करवाया। वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप जीतने के उपरांत उन्होंने साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में आयोजित कॉमनवेल्थ हैवीवेट चैम्पियनशिप में भी जीत हासिल की। जीत के उपरांत भारतीय राष्ट्रगान भी गाया गया, जो कि उनके जीवन का सबसे यादगार पल था।