Follow Us:

पश्चिम बंगाल: मुर्शिबाद हत्याकांड़ के विरोध में उतरा विश्व हिन्दू बजरंग दल, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पी. चंद, शिमला |

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में बीते आठ अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता प्रकाश पाल, उसकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी पाल और मासूम बेटे अंगन पाल की निर्मम हत्या को लेकर उत्पन्न आक्रोश की चिंगारी  राजधानी शिमला तक पहुंच गई है। घटना का विरोध करते हुए आज बजरंग दल की ओर से एडीएम शिमला के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को विहिप प्रांत सह मंत्री डॉ.  सुनील जस्वाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी बजरंग दल के जिला सयोंजक अंकित जम्बाल ने शिमला से प्रेस को जारी एक वक्तव्य में दी।

डीसी/एसडीएम के माध्यम से देश के महामहिम माननीय राष्ट्रपति को 10 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिबाद में बंधु प्रकाश पाल, उनकी गर्भवती धर्मपत्नी और आठ वर्षिय बेटे की जघन्य हत्या के विरोध में और पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिन्दुओं की हत्याओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

सुनील जस्वाल कहा की आज देश सहित प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर बजरंग दल द्वारा आज ज्ञापन सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा की देश में महामहिम राष्टपति से पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध यह ज्ञापन दिया गया। जिसमें राष्ट्रपति महोदय से निम्नलिखत मांगें की गई है।

1. पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
2. बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सी बी आई जांच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए।
3. पश्चिम बंगाल में छत्ब् लागू किया जाय और बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए।
4. नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाए और उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
5. पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाए।