वर्ड अर्थ डे पर अंतरराष्ट्रीय संस्था WWF ने आज शिमला के मशहूर वाईल्ड लाईफ सेंचुरी ढल्ली में स्वच्छता अभियान चलाया। WWF के साथ द वॉइस संस्था के युवा वालंटियर्स ने भी बड़ी संख्या में इस अभियान में शरीक होकर कनेक्ट टू अर्थ को समझते हुए वाईल्ड लाईफ़ सेंच्युरी में प्लास्टिक बोतलें, प्लास्टिक कचरा, शराब और बियर की बड़ी तादात में बोतलें इकट्टा करने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।
शिमला के मशहूर हसन वैली को देखने के लिए दुनिया भर के सैलानी आतें ज़रूर है, सुंदर नज़ारों का लुत्फ भी लेतें है, लेकिन जिस तरह से एशिया के सबसे घने देवदारों के दरख्तों के लिए सुविख्यात वन क्षेत्र को प्रदूषित कर रहे है वो सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। पर्यटन कारोबार में लगे लोगों को ये ही जंगल रोज़ी रोटी और कमाई का जरिया है, उसके संरक्षण के लिए भी अगर सोच बने तो प्रकृति का कर्ज भी अदा हो पायेगा।
इस मौके पर संस्था WWF की कोऑर्डिनेटर आरती ने कहा कि संस्था दुनिया भर में गोलबल वार्मिंग के प्रभावों, पर्यावरण को हो रहे नुकसान को बचाने की दिशा में प्रयासरत है और बायोढाईवर्सटी और पर्यावरण का संदेश फैला रही है।