Follow Us:

हिमाचल-पंजाब सीमा पर बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ निकाली ”पैगामें इंकलाब” यात्रा

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर समाज सेवी शिव कुमार कालिया ने हिमाचल और पंजाब सीमा पर लगातार बढ़ रहे नशे के काले करोबार के खिलाफ ''पैगामे इंकलाब'' यात्रा शुरू की गई। यह यात्रा हिमाचल सीमा से शुरू की गई जो कि पंजाब के रोपड़ जिला तक चली। शिव कालिया ने अपनी साइकल पर यह छठी यात्रा शुरू की। उन्होंने चिलचिलाती धुप में साइकल पर सवार होकर युवाओं और बच्चों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

अपने संदेश में शिव कुमार ने कहा कि मां-बाप बच्चों को नशे से दूर रखें और बच्चों का ध्यान खेलों और पढ़ाई की तरफ केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला करता चला जा रहा है।  उन्होंने बिलासपुर के ग्वालथाई बरमला से जिला रोपड़ तक उन्होंने अपना यह संदेश दिया।

उन्होंने हिमाचल और पंजाब पुलिस से मांग करते हुए कहा कि पंजाब और हिमाचल के बॉर्डर सीमा पर नशे की तस्करी को बंद करें और पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन तस्करों को गिरफ्तार करें जो इस तरह की नशे का कारोबार कर के देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं।