Follow Us:

हिमाचल में मौसम विभाग का येलो अलर्ट, नए साल में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के साथ नए साल का आगाज हो सकता है. मौसम विभाग ने शिमला, कुफरी, मनाली और डल्हौजी पर्यटक स्थलों में नए साल पर बर्फबारी का अनुमान जारी किया है. सूबे के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पहली से तीन जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होगी, जिससे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ जाएगा.

मैदानी इलाकों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने हिमाचल में शीतलहर का अनुमान भी जताया और येलो अलर्ट जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, सूबे के सात इलाकों में तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. केलांग में पारा लगातार गिर रहा है और यहां पर न्यूनतम तापमान -12 डिग्री दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा औैर सिरमौर जिलों में कोहरा छाने और शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता पहली जनवरी से मौसम का मिजाज बदलेगा और ऊंचाई वाले इलाकों में 3 जनवरी तक हिमपात हो सकता है.