Follow Us:

मौसम विभाग का येलो अलर्ट, प्रशासन ने किसी कमर

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल में आज से मौसम ने करवट ले ली है। सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया है। इस बावत जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि मौसम विभाग ने शिमला जिले में अगले 2 दिनों तक बारिश, बर्फबारी के साथ बादलों की गरज और आंधी तूफान चलने की संभावना जताई है, जिसके चलते जिले के सभी नागरिक एहतियात बरतें। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 22 फरवरी को शिमला शहर में बारिश और आंधी तूफान की आशंका जताई है, जिसके चलते सभी शहरवासी सावधानी बरतें।  

उन्होंने स्थानीय नागरिकों को ऊंचाई वाले स्थानों पर न जाने और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से बचने का आग्रह किया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। यदि कोई व्यक्ति ऐसे स्थानों पर जाता है तो इसकी सूचना शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन चेतावनी के चलते किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और संबंधित अधिकारियों को आगामी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन सेल के हेल्पलाईन नम्बर 1077 और दूरभाष नम्बर 0177-2800880, 2800881, 2800882, 2800883 पर सम्पर्क कर सकते हैं।