Follow Us:

हिमाचल में जल्द शुरू होगा योगा विषय, अगले सत्र से हो सकती है कक्षाएं शुरू

पी. चंद, शिमला |

भारत योग के क्षेत्र में एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की राह में अग्रसर है। योग से शरीर का शारिरीक औऱ मानसिक विकास होता है। वहीं हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही योग विषय को पाठ्यक्रम में किया जायेगा। बीजेपी सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में योग विषय को स्कूलों में पढ़ाने की बात कही थी। प्रदेश सरकार अगले शैक्षणिक सत्र से योग विषय को शामिल कर सकती हैं ।

वहीं प्रदेश शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में योग विषय को अगले सत्र से शुरू करने को लेकर सरकार योजना बना रही है। योग विषय को लेकर पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है और जल्द ही प्रदेश के स्कूलों में योग विषय को पाठ्यक्रम में शामिल कर क्लासे शुरू करने का प्रयास किया जायेगा।

वहीं बीते शिक्षा मंत्री  ने कहा कि कल युग मामले में आए फैसले को लेकर सुरेश भारद्वाज ने कहा कि युग के परिजनों को जल्द न्याय मिला है और कानून ने अपनी सही भूमिका अदा करते हुए जनहित में फैसला दिया है ।युग हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर करके रख दिया था न्यायालय से ऐसे ही फैसले की उम्मीद की जा रही थी।