Follow Us:

युवाओं के चेहते हैं बाली, जन्मदिन पर बांटी मिठाईयां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

परिवहन मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर धर्मशाला में युवाओं ने हनुमान मंदिर और आसपास के सभी इलाकों में मिठाइंया बांटी है। सैकड़ों युवाओं की अध्यक्षता कर रहे पंकज ऊर्फ पंकू ने बताया कि हर वर्ष युवा बाली जी का जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाते है और हम चाहते हैं कि हर जगह उनकी तरह कोई नेता हो जो युवाओं और महिलाओं को खासकर ज्यादा महत्व दे।

उन्होंने कहा कि बाली युवाओं को लोकप्रिय हैं और उनके जन्मदिन पर नगरोटा में जो चिकित्सा शिविर लागए गए हैं उससे हर साल हजारों लोगों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें लोग बढ़चढ़ कर आगे आये है और हमेशा आते रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बाली को बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की।