Follow Us:

किसानों पर गाड़ी चढ़ाने पर रोष, शिमला में युवा कांग्रेस का कैंडल मार्च

डेस्क |

शिमला : उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचल कर किसानों की मौत पर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। वहीं शिमला में भी युवा कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और मारे गए किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस कैंडल मार्च में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी हिमाचल प्रदेश अमरप्रीत लाली, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। युवा कांग्रेस ने बीजेपी पर गुंडागर्दी कर किसानों के आंदोलन के कुचलने के आरोप लगाए और केंद्रीय मंत्री सहित हरियाणा के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की मांग की।
इस दौरान प्रभारी अमरप्रीत लाली ने कहा कि उतर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है जहां कानून की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं। लखीमरपुर में केन्द्रीय राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को गाड़ी  से कुचल कर नरसंहार किया गया। उसमें जिन किसानों की मौत हो गई उनकी आत्मा की शांति के लिए यहां मौन रखा गया है।
उन्होंने कहा कि किसान अपने हकों के लिए आंदोलनरत है और बीजेपी सरकार पहले से ही इस आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रही थी और जब बात नहीं बनी तो किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जा रही हैं। इस घटना ने दुनिया भर में देश का सर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयानों का नतीजा है किसानों को मारा जा रहा है ऐसे में उन्हें पद से हटाया जाना चहिए।