हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा एक साथ बस किराए में 25% बढ़ोतरी को लेकर युवा कांग्रेस धर्मशाला और कांगड़ा कांग्रेस सेवा दल ने इस फैसले का विरोध करते हुए राज्यपाल को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्तओं ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के किराया बढ़ोतरी के फैसले को उन्होंने गरीब विरोधी बताते हुए एसडीम धर्मशाला के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उन्होंने कोरोना के काल में की गई किराया बढ़ोतरी को जल्द से जल्द वापस लेकर राहत देने की बात कही है। उन्होंने पेट्रोल और डीजल में भी राज्य टैक्स कम करने की बात कही है, ताकि उनकी कीमतों पर भी कमी आ सके।
युवा कांग्रेस धर्मशाला के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में 50 फीसदी बस किराया कर दिया है। आज सरकार के इस फैसले का हर जगह विरोध हो रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस फैसले को वापस नहीं लिया जाता है, तो युवा कांग्रेस द्वारा बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।