Paonta Sahib Road Accident: पांवटा साहिब के खोडोवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने विशाल कुमार पुत्र राजेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। इस हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने देर रात सड़क पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा के ठोस उपायों की मांग की।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लेकिन प्रशासन की लापरवाही से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारी ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। ट्रक की पहचान के लिए टीमों का गठन किया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने दुर्घटना स्थल पर स्पीड ब्रेकर लगाने और भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने की बात कही। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, खोडोवाला क्षेत्र में तेज रफ्तार और भारी वाहनों के कारण सड़क हादसे आम हो गए हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है। यह हादसा सड़क सुरक्षा की अनदेखी और यातायात नियमों के उल्लंघन की गंभीरता को उजागर करता है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि इस घटना से सबक लेते हुए भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।