Follow Us:

हमीरपुर में नशे के खिलाफ युवा एकत्रित, सुबह- सुबह हुआ मैराथन का आगाज

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर में आज सुबह-सुबह सुबह एक सामाजिक संस्था द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया। इसे नशे के खिलाफ एक नई शुरुआत कहा जा सकता है। इस तरह की किसी सामाजिक संस्था द्वारा यह अपनी तरह की पहली मैराथन है जिसमें शहर के युवाओं ने भाग लिया। आगाज करते हुए  डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि आज युवाओं को नशे से दूर रखना है तो इस तरह की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना होगा। छोटे-छोटे बच्चे भी काफी खुश नजर आए और क्लब की तरफ से इन सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट्स  दी गई।

वर्मा ने कहा कि सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर ना सिर्फ बुजुर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना चाहिए बल्कि हमारे आने वाली युवा पीढ़ी को नशे से दूर कैसे रहना है इसके लिए इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन करते रहना चाहिए।