Follow Us:

युवा नेता ने समाचार फर्स्ट से मांगी माफी, बोला- मेरा मकसद डराना नहीं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

समाचार फर्स्ट को धमकी देने के मामले में बीजेपी के युवा नेता ने बुधवार शाम मांफी मांगी है। समाचार फर्स्ट के संपादक के समक्ष बीजेपी युवा नेता ने कहा कि उसका मकसद किसी को भयाक्रांत करना नहीं था, बल्कि एक्सिडेंट से संबंधित ख़बर के प्रति जानकारी देनी थी।

समाचार फर्स्ट ने इस बाबत मामले में नगरोटा बगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जहां, पुलिस और संपादक के समक्ष युवा नेता ने माफी मांगी और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। युवा नेता अमित कुमार ने माना कि उसके लहजे से गलतफहमी पैदा हुई।

गौरतलब है कि शनिवार को न्यूज़रूम में बीजेपी युवा नेता के आने के बाद ख़बर में तब्दिली करने का दबाव बनाया गया। इस संदर्भ में समाचार फर्स्ट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में समाचार फर्स्ट की तरफ से दुर्घटना वाली जगह छापने को लेकर विवाद था।