<p>नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शिविर के समापन समारोह में प्रोविजनल आईएएस महेंद्र पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। महेंद्र पाल में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए युवाओं का शिक्षित होना जरूरी है और युवाओं को अपने व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होती हैं। तभी युवा समाज में परिवर्तन लाने में सफल होगा।</p>
<p>नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए बेहतर मंच प्रदान प्रदान कर रहा है। सभी युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं भी दी। खण्ड़ विकास अधिकारी जयवंती ठाकुर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरत की और युवाओं को नशे से बचे रहने की अपील की। युवाओं को अपने लिए एक लक्ष्य तैयार करे और उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करे। क्योकि युवा देश की रीड़ की ह्डी है। जब देश का युवा सशक्त होगा तभी देश सशक्त होगा। दयान्द गौतम ने युवाओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा की युवाओं को व्यक्तिव विकास के लिए अपने भीतर अच्छे गुणों को धारण करने की आवशयकता है। तभी एक युवा अपने समाज और गांव के लिए एक सही मयाने में लाभ होगा।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5095).jpeg” style=”height:456px; width:600px” /></p>
<p>युवाओं को हमेशा पॉजटिव दिशा में अपनी ऊर्जा को लगने की आवशयकता है। ऐसा करने से युवाओं के विकास होता है और गलत दिशा में जाने से समाज और राष्ट् निर्माण के लिए घातक है। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के जिला युवा समन्वयक सोनिका चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल्लू के विभिन्न खण्ड़ो से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विभिन्न विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि ये सभी युवा अपने गांव के लोगों तक जानकारी पहुंचा सके। एचएएस रोहित शर्मा ने युवाओं को अपना कुछ समय खेलों में लगाने की जरूत है। जिससे युवाओं को शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। कार्यक्रम में आये हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान चालक परिचालक महासंघ के अध्यक्ष तुले राम , वॉक्सिंग धर्मवीर, पृथ्वी शर्मा, विनोद कुमार नेहरू युवा केंद्र के राष्टी्य युवा स्वयंसेवी औऱ तमाम प्रतिभागी उपसिथ्त रहे।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(5096).jpeg” style=”height:334px; width:640px” /></p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…